मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां पर एक के बाद एक 11 वाहन आपस में टकरा गए. कारों की टक्कर इतनी भीषण थी कि कई कारें एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई है. इस हादसे में कई लोग जख्मी हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है. वहीं, घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर यातायात ठप्प हो गया है.
@MORTHIndia @MMVD_RTO These accidents on Mumbai-Pune Exway results of
— Sanjoy Chatterjee (@SanjoyC96206604) April 27, 2023
1)Lack of lane disciplines
2) LACK of Highway driving skill
3) unskilled drivers @nitin_gadkari sir Highway u r building won't b safe unless driving skill & discipline implemented. pic.twitter.com/BAaHle6J49
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कई कारों के परखच्चे तक उड़ गए हैं. कारों से ट्रक भी टकराया है. कई गाड़ियों का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया है. इस घटना में कई लोग जख्मी हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में एडमिट करा दिया गया है.
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर NHAI की टीम के अलावा, पुलिस भी पहुंची हुई है. एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थित नहीं पैदा हो, इसके लिए धीरे-धीरे करके वाहनों को निकाला जा रहा है. वहीं, हादसे का शिकार हुए वाहनों को भी मुख्य मार्ग से हटाने का कार्य किया जा रहा है. फिलहाल इस बात की सूचना नहीं मिली है यह हादसा किस वजह से हुआ है.
'पूरे विश्व का नेतृत्व करने जा रहा भारत..', अमेरिकी राजनायिक ने जमकर की हिंदुस्तान की तारीफ
'मेरे खिलाफ FIR रद्द कर दो..', कोर्ट पहुंचे युथ कांग्रेस चीफ श्रीनिवास, लगा है महिला उत्पीड़न का आरोप