ट्राई ने लगाया जुर्माना

ट्राई ने लगाया जुर्माना
Share:

मुंबई : दूरसंचार नियामक आयोग ने देश के निजी क्षेत्रों की फोन सेवा प्रदाता कंपनियों पर जुर्माना आरोपित किया है। इसके तहत कई बड़ी कंपनियों के नाम सामने आए हैं। दरअसल यह जुर्माना रिलायंस कंपनी के फोनोकाॅम उत्पाद जियो को लेकर लगाया गया है। इन कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने जियो को पर्याप्त इंटरकनेक्शन उपलब्ध नहीं करवाया है। इस मामले में ट्राई ने कहा है कि तीनों ही आॅपरेटर्स ने यह प्रतियोगिता को दबाने के उद्देश्य से किया।

गौरतलब है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की जियो ने सितंबर माह से इंटरनेट और फोन सेवाऐं दी हैं। इस दौरान नेटवर्क प्वाईंट पर लड़ाई प्रारंभ हो गई है। जियो ने पर्याप्त पीओआई उपलब्ध न करवाने की शिकायत भी की थी।

ट्राई ने  तीनों आॅपरेटर्स पर प्रत्येक टेलीकाॅम झोन में 50 करोड़ रूपए के जुर्माने का निर्देश दिया। इस मामले में एयरटेल व वोडाफोन पर 21 - 21 जोन के लिए जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के तहत आइडिया को भी जुर्माना भरने के निर्देश दिए हैं।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -