ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की दरें घटाई

ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की दरें घटाई
Share:

नई दिल्ली : टेलीकॉम रेग्युलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने सोमवार को मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के परामर्श प्रक्रिया की रकम को घटाने की घोषणा की है. अन्य टेलीकॉम कंपनी में मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए अब सिर्फ चार रुपए लिए जाएंगे. पहले यह राशि 19 रुपए थी.

इसके बारे में ट्राई ने कहा कि तीन जुलाई 2015 से मोबाइल नंबर पोर्टिंग को लेकर आने वाले आवेदनों की भारी संख्या को देखते हुए और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा मुहैया कराने वालों के आर्थिक परिणामों को देखते हुए 19 रुपए की राशि अधिक है,क्योंकि संचालन की लागत में कमी आई है .टेलीकॉम  कंपनियों की सेवाओं से असंतुष्ट होकर कई उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर दूसरी कम्पनी में पोर्ट कराने लगे हैं 

बता दें कि ट्राई ने कहा है कि भारी संख्या में नंबर पोर्टिंग के आवेदनों और यह सेवा उपलब्ध कराने वालों के आर्थिक परिणामों को देखते हुए परामर्श प्रक्रिया शुल्क घटाना चाहिए .क्योंकि मोबाइल नंबर पोर्ट कराने में संचालन की लागत वास्तव में कम हुई है.मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी से जुड़े मसौदे में नंबर पोर्ट कराने के लिए नई दर चार रुपए तय की गई है. इस मामले में 29 दिसंबर 2017 तक लोगों से प्रतिक्रियाएं मांगी गई हैं .

यह भी देखें

जियो दे रहा रोजाना 3GB 4G डाटा

बिना आधार वेरिफाई होगा मोबाइल नंबर

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -