कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नालपुर स्टेशन के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। दक्षिण-पूर्व रेलवे के अनुसार, बी1 समेत तीन कोच इस हादसे में डीरेल हो गए। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ओमप्रकाश चरण ने जानकारी दी कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ओमप्रकाश चरण के अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे अपनी मिडल लाइन से खिसक कर डाउन लाइन पर चले गए। इस दौरान एक पार्सल वैन और दो यात्री कोच पटरी से उतर गए। राहत की बात यह है कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। रेलवे ने यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा के लिए 10 बसों की व्यवस्था कर दी है।
गौरतलब है कि पिछले पांच वर्षों में भारत में रेल हादसों में 350 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और करीब 1,000 लोग घायल हुए हैं। इन पांच सालों में कुल लगभग 200 छोटे-बड़े रेल हादसे हो चुके हैं। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि करीब 10 साल पहले हर साल लगभग 171 रेल दुर्घटनाएं होती थीं, जो अब घटकर 40 के करीब रह गई हैं।
'किसी भी कृष्ण मंदिर में नहीं जाऊंगा..', ये कैसा प्रण ले बैठे जगद्गुरु रामभद्राचार्य?
ब्यूटीशियन अनीता का कातिल गुलामुद्दीन गिरफ्तार, इसे ही भाई कहती थी मृतका
'मैं समोसे खाता ही नहीं..'. CID जांच और नोटिस जारी होने के बाद बोले सुक्खू