कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बांकुरा में आज यानि रविवार (25 जून) सुबह को एक भीषण रेल हादसा हो गया। यहाँ के ओंडा रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियाँ आपस में भिड़ गईं। जिसके बाद मालगाड़ी की 12 बोगियाँ पटरी से उतर गई। रिपोर्ट के अनुसार, यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मालगाड़ियों के इंजन पटरी से उतरकर पलट गए। घटना में ड्राइवर भी जख्मी हुआ। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म और सिग्नल रूम क्षतिग्रस्त हो गए।
इस हादसे के बाद खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा रेल ट्रैक को बंद कर दिया गया है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि बांकुड़ा से आ रही एक अन्य मालगाड़ी ओडा रेलवे स्टेशन के नजदीक लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई थी और उसका इंजन खड़ी हुई ट्रेन के ऊपर चढ़ गया था। दोनों ट्रेनें टकराने की आवाज इतनी जोरदार थी कि स्थानीय लोग तुरंत उस ओर भागे और किसी तरह ड्राइवर को बचा लिया गया।
बता दें कि बीते दिनों ही ओडिशा के बालासोर में 3 जून 2023 को तीन ट्रेनें टकराने से भीषण हादसा हुआ था। इस हादसे में 280 से अधिक लोगों के शव बरामद हुए थे। वहीं 1000 से अधिक लोग घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद इंटरलॉकिंग सिस्टम में हुई छेड़छाड़ की बात पता चली थी। पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने इस हादसे पर बात करते हुए कहा था कि, 'इंटरलॉकिंग सिस्टम और घटना में क्या हुआ, इसके संबंध में मेरे पास जो इनपुट और समझ है, मुझे लगता है कि इसमें बड़ी छेड़छाड़ की गई थी। इसी के कारण कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन ट्रैक छोड़कर लूप लाइन पर चली गई। अब और अधिक जानकारी सामने आने के बाद मुझे 100 फीसद यकीन है कि यह दुर्घटना किसी बड़े छेड़छाड़ के कारण ही हुई।'
भारत से चोरी गईं 100+ प्राचीन कलाकृतियां लौटाएगा अमेरिका, पीएम मोदी को बाइडेन ने दिया आश्वासन