दिल्ली-रोहतक रेल लाइन पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के 8 डिब्बे

दिल्ली-रोहतक रेल लाइन पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के 8 डिब्बे
Share:

रोहतक: हरियाणा के रोहतक स्थित खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है इस हादसे के कारण दिल्ली-रोहतक रेलवे ट्रेक पूरी तरह बाधित हो गया। वहीं दूसरी तरफ अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं। हालाँकि फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। सामने आने वाली रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार सुबह मालगाड़ी कोयला लेकर दिल्ली से रोहतक की तरफ आ रही थी।

वहीं खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास पहुंचते ही मालगाड़ी ट्रैक से उतर गई। इस बीच मालगाड़ी के करीब आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान डिब्बों के पलटने से कोयला भी दूर तक बिखर गया और हादसे की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी गई। बताया जा रहा है मालगाड़ी पलटने के कारण दिल्ली-रोहतक ट्रैक प्रभावित हुआ है। जी दरअसल इस रूट पर सबसे अधिक ट्रेनों का आवागमन रहता है और ट्रैक पर चलने वाली 2 ट्रेनों को रोक दिया गया है। आपको बता दें की मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

वहीं रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी रेलवे ट्रैक को सुचारू करने में जुटे हैं। आपको बता दें कि मालगाड़ी को यहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे ट्रैक को ठीक किया जा सके। हालाँकि ट्रैक काफी क्षतिग्रस्त होने के कारण इसे ठीक करने में भी समय लगेगा। फ़िलहाल इस मामले में इससे अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

रबींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर पुष्कर सिंह धामी और JP नड्डा ने किया याद

जब सबके सामने रोने लगे थे CID के दया, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

'देश में लोकतंत्र सांस लेने के लिए कर रहा संघर्ष': कांग्रेस नेता चिदंबरम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -