प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी ट्रेन में चढ़ रही महिला, बड़ा हादसा टला

प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी ट्रेन में चढ़ रही महिला, बड़ा हादसा टला
Share:

सूरत : शहर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के गैप में गिरी एक महिला पांच कोच गुजर जाने के बाद भी बच गई। यात्रियों ने सही समय पर ट्रेन की चेन पुलिंग कर महिला यात्री को बचा लिया। यह घटना शुक्रवार दोपहर के 3 बजे की है। महिला यात्री सूरत से जयपुर जाने के लिए प्लेटफाॅर्म 1 पर खड़ी थी। यशवंतपुर-जयपुर सुविधा स्पेशल ट्रेन दोपहर 3.30 बजे सूरत स्टेशन के प्लेटफाॅर्म 1 पर आई।

शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़ेर

इस तरह हुआ था हादसा 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला यात्री बी 1 कोच में चढ़ रही थी तो उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के गैप में जा गिरी, जिससे वह ट्रैक और प्लेटफार्म के बीच फंस गई। आरपीएफ के अनुसार महिला यात्री का नाम शालिनी है और वह सूरत से जयपुर जा रही थी। ट्रेन स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकी थी। शालिनी जब स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन के डिपार्चर होने का समय हो गया।

मेंटेनेंस के चलते लुधियाना-अंबाला रेलवे रूट होगा प्रभावित, इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

इसी के साथ ट्रेन छूटी ही रही थी कि शालिनी ने बी 1 कोच में चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन जैसे ही सीढ़ी पर पैर रखा तो उनका संतुलन बिगड़ने लगा और वो नीचे गिर गई। तब तक ट्रेन चलने लगी थी। शालिनी के नीचे गिरने के बाद ट्रेन का पांच कोच गुजर गए थे। 

घाटी में अचानक बदला मौसम, बारिश के साथ हुई जमकर बर्फ़बारी

खड़े ट्रक से जा टकराई अनियंत्रित बाइक, चालक की दर्दनाक मौत

पटियाला में शार्ट सर्किट के चलते आग की चपेट में आये 15 से अधिक गांव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -