मुंबई : शहर में डॉकयार्ड रोड स्टेशन के पास बिजली के खंभे से सिर टकराने के कारण शुक्रवार को एक 17 साल के लड़के की मौत हो गई है। मृतक की पहचान जुबेर सिद्दिकी शेख के तौर पर हुई है। सिर टकराने के बाद शेख नीचे गिर गया और बाद में उसी ट्रेन के नीचे आ गया। युवक एसएससी की परीक्षा देने के बाद पानवेल से चलने वाली रेल से वडाला स्थित अपने घर की ओर लौट रहा था।
जेट एयरवेज के पायलटों को सताने लगा बेरोजगारी का डर, पीएम को लिखा खत
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वडाला सरकारी रेलवे पुलिस के अधिकारियों का कहना है, शेख ने अपने स्कूल में भूगोल की परीक्षा दी और करीब एक बजे परीक्षा केंद्र से बाहर निकला। इसके बाद वह शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिद गया। फिर वह अपने चार दोस्तों के साथ घर के लिए रवाना हो गया। वडाला जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि शेख और उसके दोस्त पानवेल से चलने वाली रेल के जनरल डिब्बे में ढाई बजे चढ़े।
पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी की मुसीबतें बढ़ीं, अदालत ने ठुकराई जमानत याचिका
पोल के बीच फंसा सर
बताया जा रहा है जब रेल चल रही थी तो लड़के बाहर की ओर झुक रहे थे। पाल ने कहा, "जब रेल डॉकयार्ड स्टेशन के पास पहुंचने वाली थी, तभी शेख का सिर दो पोल के बीच में लगे बिजली के खंभे से टकरा गया। इसके बाद वो नीचे गिरा और रेल के नीचे आ गया। उसका सीधा हाथ घायल हो गया। जीआरपी के अधिकारियों का कहना है कि वह घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए। तब तक शेख की मौत हो चुकी थी।
जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो दोस्तों की मौत
अनियंत्रित होकर कार पर पलटी बस, कई घायल
जम्मू कश्मीर: लड़की से जबरन शादी करना चाहता था आतंकी, पूरे परिवार को बनाया बंधक