श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के त्राल में शनिवार को सुरक्षा कर्मियों ने एक एनकाउंटर में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सब्जार अहमद भट को मार गिराया. आतंकी सब्जार के मरने के बाद घाटी में कई जगह हिंसा भड़क गई. जिसके बाद लोगो ने आर्मी पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए.
पत्थरबाजी के दौरान एक सिविलयन की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए. सावधानी रखते हुए ट्रेन और इंटरनेट सर्विसेज सस्पेंड कर दी गई. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, आतंकवादी सब्जार बुरहान वानी का उत्तराधिकारी था, बुरहान को सुरक्षाकर्मियों ने बीते वर्ष 8 जुलाई को मार गिराया था. बुरहान के मारे जाने के बाद भी क्षेत्र में 90 दिनों तक हिंसा रही थी. शनिवार को सुरक्षाकर्मियों ने 2 एनकाउंटर ऑपरेशन को अंजाम दिया.
एक ऑपरेशन रामपुर सेक्टर और दूसरा त्राल में किया गया. 24 घटना के दौरान लगभग 10 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. क्षेत्र में हिंसा के कारण ट्रेन सर्विस सस्पेंड कर दी गई है. बीते वर्ष हिंसा के चलते घाटी में ट्रेन सर्विस करीब 6 महीने लगातार सस्पेंड करनी पड़ी थी.
ये भी पढ़े
ईरान ने किया पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला
लीबिया में हुआ संदिग्ध आतंकी शिविरों पर मिस्त्र की वायुसेना का हमला
दिल्ली मुंबई में बड़ी आतंकी वारदात की संभावना, भारत में दाखिल हुए आतंकी