मेक्सिको सिटी : रेल हादसों में कल एक और हादसा जुड़ गया. जानकारी मिली है कि गुरुवार यानि 18 जनवरी के दिन मेक्सिको के एसाटेपेक में एक ट्रेन पटरी से उतर गई. ट्रेन के डिरेल हो जाने से हादसे में 5 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है हादसा सुबह तकरीबन 6 बजे हुआ.
स्थानीय अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया है कि लगभग सुबह 6 बजे के करीब ट्रेन पटरी से उतर गई. पटरी से उतरने के कारण ट्रेन का एक डिब्बा शहरी इलाके में गिरा जिसमे 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जो बोगी शहरी इलाके में जा गिरी उसके मलबे को घरों से बाहर निकालने के काम शुरु कर दिया गया है.
जैसे ही ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना रेलवे विभाग को मिली तब तुरंत रेलवे के आला अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थति का जायजा लिया. मौके पर राहत एवं बचाव दल भी पहुंच गया है. राहत एवं बचाव दल राहत कार्यों में जुट गया है वहीँ घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाय जा रहा है. फिलहाल अभी इस बात की जानकारी हासिल नहीं हो सकी कि किन कारणों की वजह से ट्रेन पटरी से उतर गई. रेल मंत्रायल ने तत्काल जांच के आदेश दिए है.
चालक की सतर्कता ने बचाया एक बड़ा ट्रेन हादसा
साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुई रेल दुर्घटना, 200 लोग घायल
दक्षिण अफ्रीका में ट्रेन हादसा ,18 की मौत