मुंबई: अगर आप पटरियों पर चल रहे हो और सामने से एक तेज रफ़्तार ट्रैन आ जाये तो आपके लिए यह जान का खतरा हो सकता है, किन्तु हाल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमे ट्रैन ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ के चलते एक महिला को जीवन दान दिया है. यह मामला मुंबई का बताया जा रहा है, जहाँ पर रात के समय एक महिला रेलवे स्टेशन पर पर बेखोफ होकर ट्रैन की पटरियों पर चल रही थी, वही अचानक सामने से ट्रैन आ जाने पर भी महिला को पता नही चल पाया.
रेलवे स्टेशन पूरी तरह सुनसान था. कुछ लोगो को सामने से ट्रैन आती दिखी तो उन्होंने महिला को हटने के बारे में कहा, जब महिला को यह बात समझ आयी तब तक ट्रैन बहुत करीब आ चुकी थी.
ट्रैन को करीब आता देख महिला ने प्लेटफार्म पर चढ़ने की कोशिश भी की किन्तु प्लेटफार्म काफी ऊँचा होने के कारण वह उस पर चढ़ नही सकी, जिसका पता चलने पर ड्राइवर ने ट्रैन को महिला के करीब जाकर रोक दिया. इसके बाद कुछ लोगो ने महिला को प्लेटफार्म पर चढ़ाया. इसका एक विडियो भी सामने आया है, वही ड्राइवर की इस सूझबूझ की तारीफ की जा रही है, जिसने ऐनवक्त पर ट्रैन को रोक दिया नही तो महिला की जान भी जा सकती थी.
इस तरह की खबर के लिए नीचे क्लिक करे...
आईएसआई के निशाने पर हैं गरीब रथ सहित कई ट्रेनें
रेल टिकट पर छूट के लिए मिल सकती है आधार को मंजूरी
चेन्नई एक्सप्रेस ट्रैन में बरामद हुए करोड़ो के जेवरात, 3 युवक गिरफ्तार
बिहार पुलिस ने कहा रेल हादसे के पीछे ISI का हाथ