भयानक हादसा: ट्रैन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत

भयानक हादसा: ट्रैन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत
Share:

फिरोजाबाद:  हमारे देश में दिनों दिन बढ़ रहे जुर्म और घटनाओं के सिलसिले इस कदर बढ़ चुके है कि हर तरफ लोगों के दिलों के कोहराम का माहौल बन चुका है. जंहा हर रोज यह बात सामने आती है कि इस जगह आज बड़ी घटना तो कही किसी की मौत की खबर लोगों का चैन और सुकून छीन रही है. वहीं मजदूरी करने के लिए कानपुर से आए मजदूरों में से चार मजदूर ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. GRP ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर अवस्था में चारों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद मजदूरों के अन्य साथी शवों का पोस्टमार्टम न कराकर और घायलों को लेकर एंबुलेंस से कानपुर के लिए रवाना हो गए.
 
मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर के थाना रियोना क्षेत्र अंतर्गत गांव पट्टीपुरवा निवासी कुंवरपाल  पुत्र सूरज व छोटेलाल  पुत्र सुम्मेर सिंह, कमलादेवी  पत्नी रामबाबू और सोनावती  पत्नी रामकिशन निवासी मिलिकिया गोकुलपुरवा अकबरपुर कानपुर अपने अन्य साथियों के साथ ट्रेन द्वारा शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर आए. स्टेशन पर उतरने के बाद सभी मजदूर ट्रैक पार कर रहे थे, तभी तेज गति से आ रही मालगाड़ी की चपेट में उक्त चारों लोग आ गए. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में महिलाओं की हालत ज्यादा नाजुक थी. हादसे के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर अस्पताल आई.

जंहा यह भी कहा जा रहा है कि इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर और स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान कमलादेवी और सोनावती  को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद साथी मजदूरों में कोहराम मच गया. हादसे की जानकारी होते ही मृतक महिलाओं के परिवार में चीखपुकार मच गई. महिलाओं के साथ आए उनके परिवारीजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये शव एंबुलेंस से कानपुर अपने गांव ले गये. 

लैंड होते ही मिट्टी में धंसा सीएम का विमान

कमलनाथ सरकार का धराशाही होना तय!, भाजपा नेता ने बोली ये बात

कोरोना वायरस के बचाव का कहकर 11 रुपए का ताबीज बेचने वाला बाबा हुआ गिरफ्तार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -