बालाघाट से जुगल किशोर शर्मा की रिपोर्ट
बालाघाट। बालाघाट को लंबे समय जनता के प्रयास से ईतवारी से तिरोड़ी ट्रेन क्रमांक 08281 मिलने जा रही है, आगामी 17 अक्टूबर यह ट्रेन ईतवारी-तिरोड़ी ब्राडगेज पर दौड़ती दिखाई देगी। वहीं तुमसर से तिरोड़ी ट्रेन क्रमांक 18 से प्रारंभ होगी। जो भी क्षेत्रवासियों के लिए तिरोड़ी से नागपुर तक सीधी यात्रा में सुविधाजनक होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 14 अक्टूबर को ट्रेन प्रारंभ करने का आदेश जारी कर दिया है।
दोपहर में ईतवारी से और शाम को तिरोड़ी से रवाना होगी ट्रेन
इतवारी से तिरोड़ी के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 08281 दोपहर 1.30 बजे ईतवारी से प्रस्थान करेगी। जो कलमना, कामठी, कन्हान, सालवा, चाचेर, तारसा, रेवराल, खात, भंडारारोड, कोका, तुमसर रोड, तुमसर शहर, मिट्ठेवानी, चिचोली, गोबरवाही, डोंगरीबुजुर्ग, महकेपार रोड, सुकली होते हुए सायंकाल 5 बजे तिरोड़ी पहुंचेगी।
इसी प्रकार तिरोड़ी से ईतवारी चलने वाली ट्रेन क्रमांक 08282 तिरोड़ी से रात्रि 8.05 को रवाना होकर सुकली, महकेपार, डोंगरीबुजुर्ग, गोबरवाही, चिचोली, मिट्ठेवानी, तुमसर शहर, तुमसर रोड, कोका, भंडारारोड, खात, रेवराल, तारसा, चाचेर, सालवा, कन्हान, कामठी, कलमना होते हुए रात्रि 11.30 बजे ईतवारी पहुंचेगी ।
इन प्रश्नों के साथ शुरू करें अपने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
पैरोल पर छूटे राम रहीम ने दिया चुनावी सन्देश, वीडियो में कहा- जैसा बोला था, मानते रहना