श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल पूरा हो चुका है और इसके वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं। हाल ही में वंदे भारत ट्रेन के 160 की स्पीड से चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरने का नजारा कैमरे में कैद हुआ। इस वीडियो को देखकर लोग बेहद रोमांचित हो रहे हैं।
???? A Vande Bharat train crosses through the world's highest railway bridge, the Chenab Bridge in Reasi, Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/RzW3FyIIup
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) January 25, 2025
चिनाब ब्रिज, जिसे दुनिया के सबसे ऊंचे आर्क ब्रिज के रूप में जाना जाता है, एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है। इसे बनाने में भारतीय रेलवे को 20 साल से भी ज्यादा का समय और लगभग 14,000 करोड़ रुपये का खर्च लगा। यह पुल 1,315 मीटर लंबा और 359 मीटर ऊंचा है। जब वंदे भारत ट्रेन इस पुल से गुजरी, तो उसका नजारा वाकई दिल छू लेने वाला था। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। ट्विटर पर @IndianTechGuide ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "वंदे भारत ट्रेन जम्मू-कश्मीर के रियासी में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चिनाब ब्रिज से होकर गुजरी।"
वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसे 'कश्मीर स्पेशल' नाम दिया गया है, खास तौर पर कश्मीर घाटी के मौसम को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। इसमें ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जिससे -30 डिग्री तापमान में भी यात्रियों को आरामदायक सफर मिल सके। ट्रेन के शीशों को इस तरह से बनाया गया है कि उन पर बर्फ नहीं जमती, जिससे विजिबिलिटी बनी रहती है। यह ट्रेन कटरा से बनिहाल की दूरी को महज 90 मिनट में तय करेगी। गणतंत्र दिवस पर कश्मीर घाटी के लोगों को इस ट्रेन का तोहफा दिया जाएगा। ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी और सफर के दौरान यात्रियों को ऊंचे पहाड़ों और घाटियों का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।
रेलवे के इस कदम से जम्मू-कश्मीर में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिलेगी। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) के तहत यह रेल सेवा घाटी के दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंच बनाएगी। यह पहल रेलवे बोर्ड के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।