नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की सहायता से प्रतिदिन लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करते हैं। दो वर्ष पहले कोरोना महामारी के चलते ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में कुछ कमी अवश्य आई, मगर अब रेलवे पूरी तरह से पटरी पर लौट चुकी है। हालांकि, इस के चलते कुछ नियम अवश्य परिवर्तित कर दिए गए।
वही बदले गए नियमों के बीच एक दावा यह भी किया जा रहा है कि अब 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का भी ट्रेन टिकट लगेगा। वहीं, एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक वर्ष के बच्चे का भी ट्रेन टिकट का किराया लिया गया। ध्यान हो कि अब तक 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का ट्रेन टिकट नहीं लगता था। PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल दावे को 'मिसलीडिंग' करार दिया है।
A report by @ZeeNews claims #IndianRailways passengers will now have to buy full ticket for kids below 5 years#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 17, 2022
▶️It is optional in @RailMinIndia to buy ticket & book a berth for kids below 5 yrs
▶️Free travel is allowed for kids below 5 yrs, if no birth is booked pic.twitter.com/SxWjNxMA9V
वही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि IRCTC पोर्टल ने टिकट बुकिंग नियमों को अपडेट कर दिया है, जिसके तहत 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अब ट्रेन टिकट खरीदने के लिए पूरे पैसे खर्च करने होंगे। इसके लिए भारतीय रेलवे एवं IRCTC ने ऑनलाइन बुकिंग के वक़्त इन्फैंट सीट्स का विकल्प जोड़ दिया है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि भारतीय रेलवे द्वारा 06।03।2020 को जारी सर्कुलर संख्या 12 के मुताबिक, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यात्रा के लिए आरक्षण की जरुरत नहीं है तथा वे बिना टिकट के ट्रेन में सफर कर सकते हैं। हालांकि, यदि बर्थ की आवश्यकता है, तो टिकट बुक करके पूरे वयस्क किराए का भुगतान करना होगा।
इसके अतिरिक्त एक रिपोर्ट में एक वर्ष के बच्चे का ट्रेन टिकट लगने की भी जानकारी दी गई है। वही पीआईबी फैक्ट चेक ने 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का ट्रेन टिकट लगने की बात को गलत बताया है। रिपोर्ट को 'मिसलीडिंग' बताते हुए ट्वीट किया, ''एक रिपोर्ट में दावा किया गया है भारतीय रेलवे के यात्रियों को पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पूरा टिकट लेना होगा। पीआईबी फैक्ट चैक ने कहा कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए ट्रेन टिकट खरीदना पूरी तरह ऑप्शनल सुविधा है। यदि कोई बर्थ बुक नहीं की गई है तो फिर 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मुफ्त में यात्रा करने की मंजूरी प्राप्त होगी।
मायावती पर पुछा सवाल तो मोदी को घेरने लगे चंद्रशेखर, जानिए क्या कहा ?
BJP के नए संसदीय बोर्ड का हुआ ऐलान, गडकरी-शिवराज की जगह ये नाम हुए शामिल
अमेठी में बनकर तैयार हुई AK-203 असॉल्ट राइफल्स, कभी सिर्फ 'गांधी परिवार' था यहाँ की पहचान