मरीज के पलंग पर IAS का जूता

मरीज के पलंग पर IAS का जूता
Share:

रायपुर : छत्तीसगढ़ के एक युवा प्रशिक्षु आईएएस की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो रही है. इस फोटो में आईएएस अधिकारी नवाबों की तरह मरीज के पलंग पर जूता रखे हुए उसके परिजन से हालचाल पूछ रहे हैं. प्रदेश के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के एसडीएम डाक्टर जगदीश सोनकर की यह फोटो तब की है जब वह रामानुजगंज में सरकार की योजनाओं के अंतर्गत संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों का हालचाल ले रहे थे. वे 2013 की  बैच के आईएएस हैं.

यह बता दें कि इस केंद्र में छोटे कुपोषित बच्चों को इसलिए रखा जाता है, ताकि उनका कुपोषण दूर हो, लेकिन बाल मरीज के पलंग पर जूता रखकर एसडीएम सोनकर जिस अंदाज में बच्चों का हाल पूछ रहे थे उससे उनकी बाल मरीजों की बीमारी की गंभीरता और उनकी मानसिकता का पता चलता है.

जगदीश सोनकर एमबीबीएस करने के बाद आईएएस सेवा के लिए चुने गये थे ऐसे में उन्हें तो पता होना चाहिए था कि कुपोषित बच्चों से किस तरह मिला जाता है. कम से कम मरीज के पलंग पर जूता रख कर तो नहीं. प्रशिक्षु आईएएस की इस फोटो की सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना हो रही है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -