भोपाल। देशभर में हर कोई होली के रंग में रंगा हुआ नज़र आ रहा है. होली आने से पहले ही कई जगहों पर प्री होली सेलिब्रेशन चल रहा है. लोग जमकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाईया दे रहे है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में किन्नरो ने प्री-होली सेलिब्रेशन किया. इस दौरान रंग-गुलाल लगकर जमकर मस्ती की गई. एक-दूसरे को रंगने की होड़ में इधर-उधर भागते हुए किन्नरों ने अपने साथियो को जमीन पर पटककर रंग लगाया. यह फोटो सोशल मीडिया whatsapp पर भी वायरल होने लगी है.
होरियारों की इस टोली ने न सिर्फ दोस्तों को बल्कि सड़क से गुजरने वालों को भी रंग-गुलाल लगाया. बता दे कि प्री-होली सेलिब्रेशन के दौरान किन्नरों ने फागुन के गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाए. सुखी होली खेलने का संदेश देते हुए सभी ने आम जनता को होली की शुभकामनाएं दी.
गौरतलब हैं कि यहां किन्नरों का अपना एक इतिहास रहा है. नवाबी समय से ही किन्नरों का भोपाल में खासा वर्चस्व रहा है. यहां किन्नरों के दो डेरे माने जाते हैं. एक मंगलवारा और दूसरा बुधवारा है. दोनों ही डेरों के किन्नरों ने अपने-अपने इलाके तय कर रखे हैं, हालांकि ज्यादातर मामलों में एक घर से दोनों डेरों के किन्नर नेग वसूल करते हैं.
होली के इन गानो पर क्या अमिताभ क्या रणबीर सब झूमकर नाचे
महाकाल मंदिर में संध्या आरती पश्चात होलिका का दहन