रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य की रमन सिंह सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा परिवर्तन किया है. मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने राज्य में 30 से अधिक पुलिस अफसरों का तबादला किया है. पुलिस मुख्यालय ने राज्य भर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी और सहायक सेनानी स्तर के अधिकारियो के पदभार में बदलाव किये है.
बता दे कि लम्बे समय से इन तबादलों को लेकर पुलिस विभाग में सुगबुगाहट चल रही थी. छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने सोमवार को तबादलों की सूची जारी की है. इन 11 एसएसपी का तबादला किया गया है. राजेश अग्रवाल का दुर्ग से राजनांदगांव की तरफ तबादला किया गया है. शशिमोहन सिंह की राजनांदगांव से दुर्ग पोस्टिंग कर दी गई है.
भावना पांडे को बस्तर से जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा भिलाई की तरफ ट्रांसफर कर दिया है. विजय पांडे को जगलपुर से पुलिस अधीक्षक रेडियो जोन भिलाई और नीरज चंद्राकर को कबीरधाम से शाह बिलासपुर की तरफ ट्रांसफर कर दिया गया है. एनके वर्मा को मनेन्द्रगढ़ से सरगुजा और एपीपी लदेर को भिलाई से उप सेनानी 17वीं वाहिनी कबीरधाम की तरफ ट्रांसफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़े
अमेरिका में फायरिंग से 8 लोगों की मौत
आजम खान ने कहा, घर में रखे औरतो को लोग
आॅनर किलिंग में गई जान, समझाने के बाद भी बार बार घूमती थी लड़कों के साथ