जयपुर : राजस्थान के जयपुर जिले के शाहपुरा क्षेत्र में मंगलवार को बिजली ट्रांसफॉर्मर फटने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई. इस हादसे में झुलसे लोगों में से तीन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
उल्लेखनीय है कि जहां यह हादसा हुआ वहां कल विवाह पूर्व के कार्यक्रम चल रहे थे. लेकिन यह हादसा हो जाने के बाद विवाह को टाल दिया गया है. पुलिस अधिकारी भाग चंद मीणा ने आज बताया कि इस हादसे में एक गर्भवती महिला के गर्भस्थ शिशु की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. गर्भवती महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा झुलसे हुए तीन लोगों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.
बता दें कि जयपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गये लोगों के आश्रितों को मुख्यमंत्री कोष और जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. वहीँ मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सवाई मानसिंह अस्पताल में ट्रांसफार्मर हादसे में घायल लोगों का हालचाल जाना.
यह भी देखें