'हैरी पॉटर' की लेखक जे. के रॉलिंग इस समय अपने ट्वीट की वजह से आलोचना का शिकार हो रही हैं. जी हां, उन्होंने ट्विटर पर 'महिलाओं में मासिक धर्म' वाले विषय की एक हेडलाइन पर व्यंग्य कसने के इरादे से ट्वीट किया था लेकिन LGBTQ कम्यूनिटी के लोगों को उनका ये कंमेंट पसंद नहीं आया और उनके इस कमेंट पर अब बवाल मच रहा है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, जिन लोगों को पीरियड होते हों. निश्चित ही उन लोगों का कोई नाम होता है. कोई मदद करे. बढ़िया सा तो कुछ नाम होता है वुंबेन, विम्पंड, वूमड?’ कई लोगों को उनका यह ट्वीट पसंद नहीं आया. वहीं, एक्टर डेनियल रेडक्लिफ ने भी उनके ट्वीट पर नाराजगी जताते हुए लिखा- ट्रांसजेंडर महिलाएं भी महिलाएं ही होती हैं. इसके विपरीत कोई भी बयान ट्रांसजेंडर लोगों की पहचान और गरिमा को मिटाता है. डेनियल रेडक्लिफ ने आगे कहा, द ट्रेवर प्रोजेक्ट के मुताबिक, 78 प्रतिशत ट्रांसजेंडर और युवाओं को लैंगिक पहचान के वजह से भेदभाव का सामना करना पड़ता है. हमें ट्रांसजेंडर का समर्थन करने के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है ताकि उन्हें उनकी पहचान मिल सके.
जानकारी के लिए बता दें पिछले दिनों फेक ट्विटर हैंडल से खबर वायरल की गई थी कि डेनियल रेडक्लिफ में कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि अभिनेता की तरफ से जारी बयान में ये कहा गया था कि उन्हें लेकर फैलाई जा रही कोरोना वायरस की खबर झूठी है. आपको बता दें की डेनियल रेडक्लिफ अपने हैरी पॉटर के रोल के लिए मशहूर हैं. 22 वर्षीय रेडक्लिफ ने वर्ष 2001 में आई ‘हैरी पॉटर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने वर्ष 2011 तक इस सीरीज के सभी साता भागों में काम किया.
[news] Daniel Radcliffe responds to J.K. Rowling’s tweets on gender identity https://t.co/9pAPa4rQz2 "Transgender women are women"#LGBTQ
— Daniel Radcliffe NL (@DanJRadcliffeNL) June 9, 2020
'टॉय स्टोरी 4' में काम करके ऐसा महसूस कर रहे हैं अभिनेता कियानू रीव्स
एक्ट्रेस केनेडी मैकमैन का शो 'नैन्सी ड्रयू' रहस्य, नाटक और कॉमेडी का मिश्रण है
एक्ट्रेस जेनिफर संग एलेक्स नस्लीय न्याय की मांग के लिए विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल