दुनिया के सबसे भ्रष्ट मुल्क़ों की सूची जारी, भारत की स्थिति चिंताजनक

दुनिया के सबसे भ्रष्ट मुल्क़ों की सूची जारी, भारत की स्थिति चिंताजनक
Share:

नई दिल्ली: ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (Transparency International) ने विश्व के सबसे ईमानदार देशों की ताजा सूची जारी कर दी है. 180 देशों की इस सूची में भारत की स्थिति गत वर्ष के मुकाबले थोड़ी खराब हुई है. इस सूची में भारत 86वें स्थान पर हैं, जबकि साल 2019 में भारत 80वें नंबर पर था. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना काल में भ्रष्टाचार मुक्त देशों ने बेहद शानदार तरीके से महामारी पर लगाम लगाया.

रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी के संकटकाल में जिन 5 देशों में सबसे अधिक ईमानदारी देखी गई, उनमें डेनमार्क, न्यूजीलैंड, फिनलैंड, सिंगापुर स्वीडन के नाम शामिल हैं. तो वहीं दूसरी तरफ, नेजुएला, यमन, सीरिया, सोमालिया दक्षिणी सूडान में महामारी के समय भी भ्रष्टाचार अपनी चरम पर था. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल सबसे ईमानदार देशों की फेहरिस्त बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित
लोगों से राय लेती है फिर रिपोर्ट तैयार करती है.

विश्व के सबसे ईमानदार देशों की सूची में पाकिस्तान काफी नीचे है. इस सूची में पाकिस्तान को 124वां स्थान मिला है. हैरानी की बात ये है कि दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी इस सूची में 67वें स्थान पर है. इसके साथ ही चीन 78वें, नेपाल 117वें बांग्लादेश 146वें नंबर पर है. लिस्ट में डेनमार्क न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं, जबकि फिनलैंड को ईमानदारी के लिए तीसरा स्थान मिला है.

एयर इंडिया को खरीदने का मामला, टाटा ग्रुप के साथ नहीं आएगी सिंगापूर एयरलाइन्स

कोविड वैक्सीन के चलते नोवावैक्स के शेयरों में 34% की हुई वृद्धि

बजट सत्र: वित्त मंत्री ने आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 को किया पेश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -