लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई है. यहां एक रोडवेज बस टैंकर में जा घुसी. इससे बस सवार 2 यात्रियों की जान चली गई है, जबकि 9 यात्री जख्मी बताए जा रहे हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बस में लगभग 30 सवारियां थीं. यह दुर्घटना दिल्ली-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एत्मादपुर थाना क्षेत्र में हुई है.
उल्लेखनीय है कि आगरा फोर्ट डिपो की बस फिरोजाबाद से आगरा की तरफ आ रही थी. इसी बीच कुबेरपुर के पास बस पहले ट्रक से टकराई फिर टैंकर में जा घुसी. हादसे से चीख-पुकार मच गई. जिसे सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस को सूचित किया. पुलिस और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से प्राइवेट अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया. जिनमें से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस मृतकों की शिनाख्त में भी जुटी हुई है.
हादसे में मामूली रूप से जख्मी हुए संजीव गुप्ता ने बताया है कि वह फिरोजाबाद से बस में बैठे थे. बस सही रफ्तार से चल रही थी. ड्राइवर से बात करने के बाद जैसे ही कंडक्टर पीछे आया, बस आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी. घायलों का कहना है कि इससे पहले वो कुछ समझ पाते बस टैंकर में जा घुसी. इसके बाद का मंजर बेहद डरावना था. बस यही लग रहा था कि किसी तरह जान बच जाए.
नवंबर आ चुका, लेकिन जारी है बारिश, अगले 5 दिनों तक जमकर भीगेंगे ये राज्य
आज 12 बजे चुनाव आयोग की PC, हो सकता है गुजरात चुनाव का ऐलान
बेअसर रहीं अमेरिका की धमकियां, भारत को तेल बेचने वालों में टॉप पर पहुंचा रूस