काहनूवान. पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए कुलवंत सिंह की भाई और भाभी को थाना काहनूवान के सामने एक व्यक्ति ने बुरी तरह से पीटा. यह मामला गुरदासपुर जिले के कस्बा काहनूवान के गांव चक्क शरीफ का है. शहीद की भाई और भाभी न्याय पाने की उम्मीद में थाना काहनूवान में एजेंट के खिलाफ शिकायत करने गए थे.
मामला यह है शहीद के भाई हरदीप सिंह और भाभी कुलविंदर कौर ने अपने गांव के राजू नामक एजेंट से फ्रांस भेजने के लिए नौ लाख रुपये दिए थे. जब काफी समय बिट गया और उन्हें फ्रांस नहीं भेजा गया तब हरदीप सिंह ने अपने दिए पैसे वापिस मांगे. एजेंट राजू ने किस्तों में 3 लाख 40 हजार रुपये वापस दे दिए. बाकि राशि देने का भी वादा किया.
वर्ष 2016 में पंचायत की उपस्थिति में एजेंट ने हल्फिया बयान पर 5 लाख रुपए वापस करने का करार किया, किन्तु तीन महीने से अधिक समय बीत गए उसके बाद भी पैसे नहीं लौटाए बल्कि शहीद की भाभी के साथ गाली-गलौज की. जब वह शिकायत करने थाना भैणी मीयां पहुंचे तब विरोधी पक्ष ने थाने के गेट के बाहर आते ही विरोधी पक्ष के दर्जन लोगो ने उन पर हमला कर दिया. जहां पुलिस ने उनकी जरा भी मदद नहीं की.
ये भी पढ़े
रोहतक कांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
लीव इन रिलेशन में रह रहे युवक ने प्रेमिका सहित दो बच्चो की कर दी हत्या
लड़के वालो ने खाने में मांगा भैंस का मांस, तो नहीं हुई शादी