नई दिल्ली : सरकार इस हाथ देती है और उस हाथ ले लेती है. यात्री मेट्रो सफर को अपने जेब का दोस्त मानते थे. लेकिन अब इसके किराए में वृद्धि की तैयारी की जा रही है. 20 से 33 प्रतिशत किराया बढ़ाया जाने का अंदेशा है. ये नई दरें एक अक्टूबर से लागू हो जाएंगी.
आपको बता दें कि जब पहले चरण में किराया बढ़ाया था, तब मेट्रो यात्रियों की संख्या घट गई थी. फिर भी डीएमआरसी ने किराया बढ़ाने का फैसला कर लिया. अभी न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 50 रुपये निर्धारित है.
उल्लेखनीय है कि नए किराए के बारे में डीएमआरसी ने जानकारी दी कि मेट्रो में सफर के लिए अब 2 किलोमीटर तक के लिए 10 रुपये, 2 से 5 तककिमी के लिए 20 रुपये देने होंगे. पहले 5 किमी के लिए 15 रुपये देने पड़ते थे. इसी तरह 5 से 12 किमी तक के लिए अब 20 रुपये की जगह 30 रुपये देने पड़ेंगे. 12 से 21 किलोमीटर तक के लिए अब 40 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. मेट्रो का सफर मध्यमवर्गीय लोगों के लिए सुविधाजनक है. लेकिन अब किराया बढ़ने से जेब पर बोझ बढ़ जाएगा.
यह भी देखें
मेट्रो की जानलेवा लापरवाही, खुला रह गया एक कोच का दरवाज़ा
गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन को मिले 500 ई रिक्शा