मेडिकल साइंस की दिशा में आज हम बहुत आगे पहुच चुके है, यहाँ तक कि साइंस ने ह्यूमन बॉडी के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर ली है. कई तो ऐसी भी बीमारियां है जिनका इलाज़ पहले संभव नहीं था लेकिन आज वे साइंस की वजह से बिलकुल ठीक की जा सकती है.
लेकिन अगर बात करे 100 साल पहले की तो क्या आपको पता है कि तब इलाज़ कैसे होता था.? बताया जाता है कि 100 साल पहले इलाज़ के लिए बहुत ही अजीब स्थिति बनती थी.
इस दौरान मरीजों को भी काफी कष्ट सहना पड़ता था. चलिए आज आपको उनके इलाज़ की कुछ फोटोज दिखाते है जिनमे उनका इलाज़ कैसे किया जाता था यह बताया जा रहा है. आजकल तो इलाज़ का तरीका बहुत बदल गया है लेकिन तब सबकुछ इतना आसान नहीं था. चलिए देखते है.