बुरहानपुर से गोपाल देवकर की रिपोर्ट
बुरहानपुर। जिले खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम घनश्यामपुरा में घर के आंगन में सोए हुए लोगो पर पेड़ की डाली गिरने से दबने पर घायल हो गए। चीख-पुकार मचाने पर घर में सो रहे परिवार के लोग तुरंत उठकर बाहर आए और घायल के शरीर पर गिरी हुई पेड़ की डाली को हटाया और जिला अस्पताल पहुँचाया जहां इलाज जारी है।
बुरहानपुर जिले में घनश्यामपुरा में तेज आंधी से गिरे पेड़ से बुजुर्ग घायल हो गया, पेड़ की डाली हटाकर घायल को निजी वाहन से उपचार के लिए बुरहानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घनश्यामपूरा निवासी घायल भगवान बाबूलाल कराटे अपने घर के आंगन में खटिया डालकर सोए हुए थे।
अचानक तेज आंधी तूफान के कारण पेड़ की डाली गिरने से बुजुर्ग दब गया, चीख-पुकार मचाने पर घर में सोए हुए परिवार के लोग दौड़कर आए और डाली को हटाकर बुजुर्ग को बाहर निकाला और उपचार के लिए बुरहानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों की टीम घायल बुजुर्ग का उपचार कर रही है।
मध्यप्रदेश में किसने तोड़ी बजरंगबली की प्रतिमा ? ग्रामीणों में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस
पुराने टायर गोदाम में लगी भीषण आग, भारी नुकसान की आशंका
बुलेट से पटाखे की आवाज़ निकलना पड़ेगा भारी, पुलिस कर रही कार्यवाही