रात में बच्चे के पास सोया " भुत का बच्चा" माँ देखते हुई हैरान और फिर.....

रात में बच्चे के पास सोया
Share:

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है एक बेहद ही अजीब खबर जिससे देख बच्चे की माँ खुद डर गयी  , जी हाँ अमेरिका के इलिनॉय में एक तस्वीर वायरल हुई, जिसको देखकर लोग हैरान रह गए. मां उस वक्त वक्त डर गई, जब उसने रात को बिस्तर पर बच्चे के पास एक 'भूत के बच्चे' को सोता देखा. सूत्रों के मुताबिक मार्टीजा सिबुल्स सोने जा रही थीं, तभी उन्होंने सीसीटीवी के जरिए अपने बच्चे के बेडरूम को चेक किया. उन्होंने देखा कि 18 महीने के बच्चे के पास एक और बच्चा सो रहा है. तस्वीर को देख वो डर गईं और वो बहुत मुश्किल से रात को सो पाईं. मार्टीजा ने तस्वीर शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा, ''पिछली रात मुझे यकीन था कि बिस्तर पर मेरे बेटे के साथ एक भूत का बच्चा सो रहा था. मैं इतना डर गई थी, कि रात को बहुत मुश्किल से सो पाई. मैं फ्लैशलाइट लेकर बच्चे के कमरे में भी पहुंची थी.''

माँ का कहना  है की मेरी आंखें मुझ पर चालें खेल रही हैं. मैंने इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन यह वास्तव में मुझे परेशान करने लगा था. मुझे कुछ हद तक भूत पर विश्वास है. लेकिन मैंने खुद को समझाने की कोशिश की कि ऐसा हो नहीं सकता.'' शुक्रवार को उन्होंने तस्वीर पोस्ट की थी, जो काफी वायरल हुई, अब तक इस पोस्ट के करीब 3 लाख शेयर्स हो चुके हैं और 5 लाख से ज्यादा लोग रिएक्ट कर चुके हैं. अगले दिन सुबह जब मार्टीजा बच्चे के कमरे में पहुंची तो ये मिस्ट्री सॉल्व हो गई. भूत के बच्चे जैसी कोई चीज नहीं थी, बिस्तर पर एक स्टीकर चिपका था, जिसमें बच्चे की तस्वीर बनी थी. मार्टीजा ने बताया कि उनके पति ने गद्दे को चेंज किया था, लेकिन वो गद्दे में लगे स्टीकर को निकालना भूल गए थे. उन्होंने दूसरी तस्वीर पोस्ट की और सभी को सच्चाई बताई.

अब स्मार्टफ़ोन रखेगा आपके स्वस्थ का ख्याल, नई ऐप हुआ डिज़ाइन

दिल्ली में कुत्ते का ट्रैफिक नियमो का पालन तो ट्विटर में आयी ट्वीट्स की बाढ़

इस दिवाली ये ख़ास दिए है ट्रेंड में, प्रदुषण और स्वस्थ दोनों बचाएंगे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -