आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है नेपाल में दिवाली के त्यौहार को मानाने की विचित्र तरीके के बारे में। दिवाली को भारत का सबसे बड़ा त्यौहार कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. इस पर्व को पुरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं. इसकी तैयारी तो लोग कई दिनों पहले से ही शुरू कर देते हैं. दिवाली का ये त्यौहार लगभग 5 दिनों तक चलता हैं. जिसमे धनतेरस, दिवाली, छोटी दिवाली और भाई दूज मुख्य होते हैं. अब भारत में दिवाली कैसे मनाई जाती हैं ये बात तो आप सभी अच्छे से जानते ही हैं. लेकिन क्या आपको बता हैं भारत के पड़ोसी देश नेपाल में दिवाली के दिन क्या क्या किया जाता हैं? आपको जान हैरानी होगी कि नेपाल के लोग दिवाली पर कुत्ते की पूजा करते हैं. नेपाल में दिवाली को तिहार भी कहा जाता हैं. इनकी दिवाली हमारी दिवाली की तरह ही होती हैं. ये लोग भी दीपक जलाते हैं, नर कपड़े पहनते हैं, गिफ्ट देते हैं. हालाँकि इसके अगले दिन नेपाली लोग एक और दिवाली मनाते हैं. इस दिवाली को ये लोग कुकुर तिहार कहते हैं. इस दिन कुत्तों का बड़ा मान सम्मान होता हैं और उनकी बाकायदा पूजा भी की जाती हैं. नेपाली ये पर्व 5 दिनों तक मनाते हैं. सिर्फ कुत्ते ही नहीं बल्कि अन्य जानवर जैसे गाय, बैल और कौआ इत्यादि की भी पूजा होती हैं.
ध्यान देने वाली बात ये है कि इन जानवरों को टिका लगाया जाता हैं, माला पहनाई जाती हैं और दही भी पिलाया जाता हैं. साथ ही दूध अंडे भी खिलाए जाते हैं. ऐसा कर ये लोग इश्वर से प्रार्थना करते हैं कि कुत्तो का साथ उनके संग हमेशा बरकरार रहे. अब आप में से कई लोग ये भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये नेपाली लोग दिवाली पर कुत्ते की पूजा क्यों करते हैं? तो चलिए अब इस राज़ पर से भी पर्दा उठाए देते हैं. नेपाल में दिवाली के समय कुत्ते की पूजा करने की भी एक ख़ास वजह हैं. दरअसल ऐसी मान्यता हैं कि कुत्ते यम देवता के संदेशवाहक होते हैं. नेपाली लोगो का मानना हैं कि कुत्ते मरने के पश्चात भी आपकी रक्षा करते रहते हैं. ऐसे में ये लोग कुत्तों की पूजा करते हैं. असल में ये एक तरह का संदेश होता हैं कि इंसानों से भरी दुनियां में जानवरों का भी बड़ा महत्व हैं. इस दिन कई नेपाली लोग आवारा कुत्तों को भोजन भी खिलाते हैं. अब ये अच्छा काम हैं तो इसमें कोई बुराई भी नहीं हैं.
रोज पति नहीं दे पाता था ये एक चीज तो घर छोड़कर भागी महिला...........