आजकल लाइट वेट अैर गोटा पट्टी जूलरी फैशन में है। ये जूलरी लहंगे और साड़ी के साथ ही लाइट वेट सूट के साथ भी अच्छी लगती है। सबसे खास बात यह है कि यह बहुत लाइट वेट होती है और दिखने में बहुत क्लासी लगती है। इस जूलरी को आप अपनी ट्रेडीशनल और इंडोवेस्टर्न ड्रेस के साथ हर फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इसकी इन्हीं खासियतों की वजह से ये जूलरी आजकल सबसे ज्यादा डिमांड में है। अगर आप नोटिस करेंगी तो पाएंगी कि इन दिनों बॉलीवुड और टेलीविजन सेलिब्रिटी भी गोटा पट्टी वाली ट्रेडिशनल जूलरी को खूब फॉलो कर रही हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको गोटा पट्टी जूलरी के बारे में कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।
रिंग :स्टेटमेंट रिंग पसंद करने वाली गर्ल्स के बीच गोटा-पट्टी रिंग बहुत फेमस हो रही है। इस जूलरी में जो रिंग होती हैं उनमें ज्यादातर मोती या मिरर का यूज होता है। इंडियन ड्रेस के साथ इस रिंग को जरूर कैरी करें।
ईयररिंग्स : गोटा पट्टी का क्रेज ईयररिंग्स में भी है। दोस्तों और रिश्तेदार तो दूर, आजकल शादियों में लड़कियां अपनी मेहंदी, हल्दी और संगीत के फंक्शन में गोटा पट्टी ईयरिंग्स को ही पहनना पसंद करती हैं। गोटा पट्टी ईयररिंग्स में मिरर का यूज भी किया जाता है
गले का नेकलेस : गोटा पट्टी जूलरी का सबसे ज्यादा ट्रेंड नेकलेस के रूप में ही देखा जा रहा है। अगर आप किसी फंक्शन में इस जूलरी को कैरी करना चाहती हैं तो इसके साथ फ्लोरल स्टाइल बहुत अच्छा लगता है। चोकर और रानी हार दोनों तरह के नेकलेस में ये स्टाइल इन दिनों ट्रेंड में है। वेस्टर्न से ज्यादा से जूलरी ट्रेडिशनल ड्रेस पर अच्छी लगती है।
गोला पट्टी मांग टीका : गोला पट्टी स्टाइल में मांग टीका भी बहुत जचता है। इस सीजन में झूमर टीका लड़कियों को ज्यादा अट्रेक्ट कर रहा है। इस तरह के टीके को गर्ल्स हेयर एस्सेसरीज के तौर पर भी खूब पहन रही हैं। इसे गोल्डन और सिल्वर रंग के गोटा-पट्टी के छोटे-बड़े फ्लॉवर्स को मिलाकर बनाया जाता है।
शादी के लिए फुटवियर खरीदने से पहले इन महत्वपूर्ण बातों का रखे ख्याल
बॉडी तो सेक्सी और टोंड बनाये रखना है तो ऐसे करे पुशअप्स , जाने
इस फेस्टिव सीजन में फैशन एंड स्टाइल में ये कलर्स है चलन में, जाने