दुल्हन अपने लिए इस तरह चुनें हाई हील फुट वेअर्स

दुल्हन अपने लिए इस तरह चुनें हाई हील फुट वेअर्स
Share:

शादी में दुल्हन अपने लिए सभी पसंदीदा सामानों का चयन करती है. दुल्हन के लिए हर सामान एक अलग ही तरह का आता है जिससे उसका लुक सभी से अलग दिखाई देता है. कपड़े, गहने खरीदने के साथ ही अपनी शादी के लिए सही फुटवियर का चुनाव करना भी आवश्यक होता है. जी हाँ, अगर आप फुट वियर सही नहीं चुनते हैं तो आपके लुक के लिए ये ख़राब हो सकता है. अगर फुटवियर में आप कंफर्ट न हों तो आपका पुरा लुक ख्रराब हो जाता है. शादी के लिए कैसे करें सही फुटवियर का चुनाव आइए आपको बताते हैं इसके बारे में. आइये जानते हैं किस तरह करें दुलहन अपने लिए फुटवियर का चुनाव.

* आप ऐसे फुटवियर खरीदें जिन्हें पहनकर आप कंफर्ट महसूस करें क्योंकि अगर आप चलने में असहज होंगी तो आपका लुक खराब लगेगा. 

* फुटवियर खरीदते समय सीजन का विशेष ध्यान रखें क्योंकि गर्मियों में जहां ओपन स्टाइल सैंडल कंफर्ट रहती हैं वहीं सर्दियों में वेल्वेट पैटर्न वाली सैंडल पहनना सही रहता है. 

* अपनी शादी में ज्यादा हील वाली फुटवेयर न पहनें क्योंकि भारी - भरकम ज्वेलरी और लहंगे पर अगर आप हील वाली फुटवेयर पहनेंगी तो गिरने का डर रहेगा लेकिन अगर आप हाई हील पहनकर कंफर्ट महसूस करती हैं तो इन्हें पहन सकती हैं. 

* शादी से कुछ समय पहले ही फुटवेयर खरीदकर उन्हें ट्राई कर लें, जिससे अगर फुटवेयर चुभ रहे हों या पहनकर चलने में परेशानी हो रही हो तो आप इन्हें बदल सकें. 

हर फंक्शन में सूट करेगा इंडो वेस्टर्न लुक

सिंपल साड़ी से भी आप पा सकते हैं परफेक्ट लुक, ऐसे बने आकर्षित

ये स्टाइलिश ज्वेलरी आपके बना देंगी फैशनेबल और सबसे अलग

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -