फुटवियर फैशन का एक बहुत ही अहम हिस्सा होते है. परफेक्ट लुक के लिए जिंटा आपका ड्रेस सही होना चाहिए उतने ही फुटवियर भी. जी हाँ, खूबसूरत और स्टाइलिश फुटवियर आपके व्यक्तित्व में चार चाँद लाने का काम करते है, इसलिए आज हम आपको अलग-अलग तरह के वेलवेट फुटवेयर्स के बारे में बताने जा रहे है, वेलवेट फुट वियर्स विंटर्स में पहनने के लिए बेस्ट होता है,
अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो इसके लिए आप डार्क कलर के वेलवेट हील्स पहनें ऐसे फुटवियर्स को पहनकर आपको एक प्रिंसेज़ लुक मिलेगा,
विंटर सीजन में बूट्स स्टाइल का अहम हिस्सा होता है. आप इसे एंकल लैंथ वेलवेट बूट्स के साथ पहने, आप चाहे तो इसे आउटिंग के दौरान या पार्टी, दोनों जगहों पर पहन सकती हैं.
अगर आप कैजुअल लुक पाना चाहती है तो इसके लिए बकल वाले फ्लैट वेलवेट फुटवेयर्स कैरी करें. इन फुटवियर्स को आप ड्रेसेज़ के अलावा जींस, स्कर्ट्स के साथ भी पहन सकती हैं.
कूल कैजुअल लुक पाने के लिए वेलवेट लोफर्स केरी करे, अगर आप इनको जींस के साथ पहनती है तो ये आपको बेहद स्टाइलिश लुक देंगे.
दुल्हन के साथ आप भी बना सकती हैं ऐसे हेयर स्टाइल्स