शादी के मेहँदी फंक्शन में ये खूसबूरत ड्रेस कर सकती हैं कैरी

शादी के मेहँदी फंक्शन में ये खूसबूरत ड्रेस कर सकती हैं कैरी
Share:

शादी की तरह मेहंदी फंक्शन भी खास होता है जिसपर लड़की दुल्हन की तरह सजना पसंद करती हैं. लेकिन ब्राइडल व मेहंदी आउटफिट में फर्क होना जरूरी है, ताकि आपको हर लुक एक जैसा न लगे.  वहीं ऐसे में लड़कियां मेहंदी जैसी फंक्शन के लाइटवेट या कुछ ट्रैडीशनल से डिफरैंट यानी इंडो-वैस्टर्न ड्रैसेज ट्राई करना चाहती हैं. इससे उनका लुक भी एकदम अलग दिखाई देता है और उन्हें कैरी करने में आसानी भी होती है. 

ब्राइड्स वही ड्रेस चुनती हैं जो उन्हें शादी वाले लुक डिफरैंट लुक फुल ग्रेस दें. अगर आप भी अपनी मेहंदी पर कुछ डिफरैंट ट्राई करना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ ड्रैस आइडिया देंगे जिनसे आप टिप्स ले सकती हैं. इन मेहंदी ड्रैसेज से टिप्स लेकर आप अपने लिए ट्रैंडी व यूनिक ड्रैस तैयार करवा सकती हैं जिसे देखते ही सभी की निगाहें आप पर धम जाएंगी. चलिए देखते हैं मेहंदी सेरेमनी के ड्रैसेज. ऐसे में कुछ फोटो हैं जिन्हें आप स्लाइड्स में देख सकते हैं और जान सकते हैं मेहँदी के फंक्शन में कौनसी ड्रेस पहन सकते हैं. 

Tie-dye ग्लैमर के लिए आप इस तरह की डबल शेड्स वाला लहंगा चूज करें. 

यूनिक कलर के साथ इंडो-वैस्टर्न ट्विस्ट चाहती हैं तो शिमरी लहंगे के साथ रफ्फल ब्लाउज कैरी करें. 

लाइटवेट ड्रैस में फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा भी बेस्ट हैं जिसके साथ मॉडर्न टच ब्लाउज सिलवाएं. 

सब्यसाची का यह पर्पल गोट्टा वर्क लहंगा भी मेहंदी के लिए बेस्ट है. 

बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए ऐसे बनाएं चोटियां

समर में आपके लुक को क्लासी बनाती हैं ये चीज़ें..

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -