इन हेयर स्टाइल्स में क्यूट दिख सकती हैं आपकी बच्ची

इन हेयर स्टाइल्स में क्यूट दिख सकती हैं आपकी बच्ची
Share:

बच्चों के लिए अगर आप कोई खास हेयर स्टाइल चाहती हैं तो आपको सर्च करने में समय लगता होगा. कपड़ों के साथ आपका हेयरस्टाइल भी आई-कैची हो तो हर कोई आपको ही देखता है. अच्छे हेयर स्टाइल के लिए आप पार्लर जाने का सोचती हैं. लेकिन बात अगर बच्ची की हो तो आप कुछ क्यूट हेयर स्टाइल यहां जान सकती हैं. अगर आप भी अपनी बेबी गर्ल के हेयरस्टाइल बनाने में थोड़ी कंफ्यूज हो जाती हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप कौन से आसान हेयरस्टाइल चूज कर सकती हैं. यहां जानें आप कैसे बनाएं अपने बेटी का नया हेयर स्टाइल. 

* Side French Tail 
फ्रैंच टेल तो लगभग हर किसी को बनानी आती हैं और यह बहुत कॉमन हेयरस्टाइल भी है. इसे थोड़ा स्टाइलिश बनाने के लिए सेंटर की बजाए साइड से शुरू करें. आप सिंगल डबल और ट्रिपल टेल भी बना सकते हैं. 

* FrenchTail  With Bun
अगर बाल लंबे हैं तो आप ऊपर की बजाए नीचे गर्दन से फ्रैंच टेल बनाकर ऊपर सिंपल बन बना सकते हैं. वहीं ऐसा स्टाइल आप दोनों तरफ बना सकते हैं.  

* Bubbles hair style
यह हेयरस्टाइल इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा हैं और छोटी लड़कियों पर काफी अच्छा भी लगता है. 

* Twist Ponytail
बालों को ट्विस्ट देकर भी आप पोनीटेल बना सकते हैं. एक लेयर के साथ दूसरी लेयर घुमाते जाएं और आखिर में पोनी कर लें. इसके अलावा आप क्रिस-क्रॉस, फिशटेल, हाईबन आदि भी ट्राई कर सकते हैं.

कर्ली बाल वाली लड़कियों के लिए खास है ये हेयर स्टाइल्स

करना चाहते हैं Hair Straightening तो अपनाएं सुरक्षित घरेलु उपाय

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -