स्किन टोन के अनुसार जानें कौनसा नेल पेंट हाथों के लिए होगा बेहतर

स्किन टोन के अनुसार जानें कौनसा नेल पेंट हाथों के लिए होगा बेहतर
Share:

मेकअप अगर आप स्किन टोन के हिसाब से चुनेंगे तो यह आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा. ऐसे ही अगर आप नेल पॉलिश और लिपस्टिक को भी सही चुनते हैं तो ये आपके लुक और भी खूबसूरत बना देते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं नेल पॉलिश का चयन किस तरह करें और इनमे फ़िलहाल क्या ट्रेंड कर रहा है. तो इस बार अपने नेल्स के लिए कुछ अलग ट्राई करें जो आपको भी खूबसूरत बनाएगा. 

फेयर स्किन  : अगर आपका रंग गोरा है तो सॉफ्ट बेरी और ब्लू अंडरटोन के साथ वाइन रेड, डस्टी रोज, पारदर्शी, शाइनी पिंक जैसे कलर आप पर जंचेंगे. ये अपने हाथों काफी सुंदर लगते हैं. 

मीडियम स्किन के लिए : अगर आपकी गेहुंए रंग की हैं तो गहरे या रोजी पिंक, प्लम, बेरीज या डीप ब्राउन रेड कलर बढ़िया लगेंगे. आपकी स्किन टोन पर स्काई ब्लू कलर काफी खूबसूरत लगेगा. कॉफी या चॉकलेट से मिलते हुए कलर भी काफी खूबसूरत दिखेंगे. एकदम भड़कीले कलर आपके लुक को ख़राब कर सकते हैं. 

सांवली रंगत के लिए 
अगर आपकी स्किन डार्क है तो ब्राउन का कोई भी शेड आप पर अच्छा लगेगा. शीयर, शिमर लाइट ब्राउन से कॉफी टोन तक सब अच्छे लगेंगे. 

खास टिप्स 
-ज्यादा पीलापन लिए ब्राउन नेलपेंट या येलो अंडरटोन न लगाएं वर्ना लगेगा कि आप सिगरेट ज्यादा पीती हैं. 

-डार्क रेड सुंदर लगते हैं लेकिन अगर आपकी स्किन पीलापन लिए है तो रेड में ब्लू अंडरटोन चुनें. 

बाल धोने के बाद आपके छोटे-छोटे बाल उड़ने लगते हैं तो ऐसे करिए उन्हें कण्ट्रोल

अगर आपको भी होते हैं वैक्सिंग के बाद दाने तो ट्राई करें शुगरिंग..

घर में बना कॉफ़ी स्क्रब बनाएगा स्किन को खूबसूरत, ऐसे करें इस्तेमाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -