धार/ब्यूरो। पांचीलाल मेड़ा के नेतृत्व में धार जिले के कारम डैम से आदिवासी न्याय यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। आपको बता दे की कांग्रेस की आदिवासी न्याय यात्रा में विधायक पांचीलाल धार से भोपाल तक पदयात्रा कर रहे है । कारम डैम के मुद्दे पर पर 300 किमी की पदयात्रा होगी। धार कारम डैम से भोपाल राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे।
कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा के नेतृत्व में आदिवासी न्याय यात्रा मानपुर पहुंची। जिसके बाद लोगो ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर मौके पर मुख्यरूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, कांग्रेस नेता सुनील यादव, हिमन्शु यादव, धीरज चौहान आदि मुख्यरूप से उपस्तिथ थे
कारम डैम पांचीलाल मेड़ा की विधानसभा धर्मपुरी में आता है। वे आदिवासी किसानों के साथ पदयात्रा करेंगे। भ्रष्टाचार से लेकर बांध रिसाव से प्रभावितों को उचित मुआवजा नहीं मिलने को लेकर यात्रा की जा रही है। प्रदेश के इंदौर, देवास, सीहोर होते हुए मेड़ा की पदयात्रा भोपाल आएगी।
लम्पी संक्रमण होने पर पशुओं को दें यह औषधियां, कम होगा असर
मुस्लिम व्यक्ति ने तिरुपति मंदिर में दान किये 1 करोड़ रुपए, सोने के 108 कमल भी कर चुका है भेंट
आज ही इन प्रश्नों के साथ शुरू करें अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी