शादी के रीति-रिवाज हर जगह अलग-थलग होते हैं और जिसे सुनकर या देखकर हम सभी हैरान हो ही जाते हैं कि भला ऐसी शादी भी कहीं पर होती है क्या ? लेकिन एक ऐसी ही शादी करने का रिवाज है जिसे सुनकर आप भी यकीनन हैरान हो ही जाएंगे. दरअसल, बात यह है कि छोटा उदयपुर शहर में आदिवासियों के यहां होने वाली शादियों में दूल्हा जाता ही नहीं है.
बता दें किशादी में दूल्हे की जगह उसकी अविवाहित बहन या उसके परिवार की कोई और अविवाहित महिला दूल्हे का प्रतिनिधित्व करती हुईं नजर आती है. वहीं दूल्हा घर पर अपनी मां के साथ रुक जाता है. जबकि दूल्हे की बहन बारात लेकर दुल्हन के घर पर जाती है और उससे शादी कर लेती है.
जानकारी के मुताबिक़, शादी की सभी प्रक्रिया दूल्हे की बहन ही पूरी करती है. वहीं एएनआई के अनुसार सुरखेड़ा गांव के कानजीभई राथवा ने बताया है कि सारी रस्म दूल्हे की बहन द्वारा ही अदा की जाती है. उनके मुताबिक, इस दौरान दूल्हे की बहन ही मंगल फेरे लेती है और यह प्रथा तीन गांव में चलती है. वहीं एक ख़ास बात यह है कि ऐसा माना जाता है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो कुछ नुकसान भी होता है.
इस नए चैलेंज में डूबा सोशल मीडिया, जानिए कैसे पूरा होगा टास्क ?
Irctc को अश्लील विज्ञापन की शिकायत करने वाला ही हो गया ट्रोल, बन गए मिम्स
यहां आसान नहीं है छात्रों का सफर, इस काम के बिना ग्रेजुएट होना मुश्किल
VIDEO : कुत्तों का प्यार देख आ जाएंगे आंसू, भाई का खाना खाने के बाद ऐसे मांगी माफी