बिस्वनाथ : असम की एक आदिवासी महिला द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम लोकसभा सांसद राम प्रसाद सरमा के खिलाफ 10 साल पुराने एक मामले में न्यूड फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी ओरंग नामक एक आदिवासी महिला ने सब डिवीजिनल न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि 24 नवंबर 2007 को गुवाहाटी के बेलटोला में अखिल असम आदिवासी छात्र संघ के आंदोलन के दौरान ली गई उसकी न्यूड फोटो को योगी आदित्यनाथ ने 13 जून को अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया था. महिला ने सांसद राम प्रसाद सरमा के खिलाफ भी फोटो शेयर करने को लेकर केस दर्ज कराया है.
बता दें कि सीएम योगी के खिलाफ इससे पहले भी कई मामले दर्ज हुए हैं. उन पर धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच सद्भाव बिगाड़ने के मामले में आईपीसी की धारा 153ए के तहत दो और धारा 295 के तहत भी दो मामले दर्ज हैं. यही नहीं योगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, धारा 307, धारा 147, धारा 336, धारा 149, धारा 504 के तहत भी कई मामले दर्ज हैं. यह सभी मामले लोकसभा चुनाव 2014 में दिए गए उनके हलफनामें में दर्ज हैं. अब इनमे से कितने मामले इनमें से खत्म हुए या बंद इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
यह भी देखें
गोमती रिवर फ्रंट की होगी सीबीआई जांच, सीएम योगी ने की सिफारिश
योगी सरकार ने शिया वक्फ बोर्ड के 6 सदस्यों को हटाया, आजम खान परिवार की होगी CBI जांच