देश के प्रमुख संतों में से एक, बॉलीवुड और राजनेताओं के करीबी संत श्री भय्यू जी महाराज ने आज अपने घर में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. देश के राजनीतिक गलियारों में इस खबर के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं भय्यू महाराज की मौत के बाद सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर भय्यू जी महाराज को श्रंद्धाजलि दी.
आध्यात्मिक गुरु श्री भय्यूजी महाराज यांच्या निधनाची दु:खद बातमी कळली. त्यांच्याशी माझे व्यक्तिगत जिव्हाळ्याचे संबंध होते. त्यांचा हा अकाली मृत्यु मनाला चटका लावणारा आहे. माझी विनम्र श्रद्धांजलि.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 12, 2018
वहीं नितिन गडकरी ने मराठी में ट्वीट कर श्रंद्धाजलि देते हुए उन्होंने लिखा कि "भय्यू जी महाराज के जाने की खबर मिली बहुत दुःख हुआ. उनके मुझसे करीबी संबंध थे. उनकी असमय मृत्यु से झटका लगा. उन्हें विनम्र श्रंद्धाजलि."
राष्ट्रसंत श्री भय्यू जी महाराज के अवसान से उन अनगिनत लोगों को व्यक्तिगत क्षति हुई है जिन्हें अपने आध्यात्मिक ज्ञान से उन्होंने जीवन जीने की राह दिखाई। नर्मदा सेवा मिशन से उनके जुड़ाव एवं पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में किए गए कार्य को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 12, 2018
वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर श्रंद्धाजलि अर्पित की है. उन्होंने लिखा है कि "राष्ट्रसंत श्री भय्यू जी महाराज के अवसान से उन अनगिनत लोगों को व्यक्तिगत क्षति हुई है जिन्हें अपने आध्यात्मिक ज्ञान से उन्होंने जीवन जीने की राह दिखाई। नर्मदा सेवा मिशन से उनके जुड़ाव एवं पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में किए गए कार्य को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।"
भय्यू जी महाराज के सुसाइड नोट के मुख्य बिंदु
बेटी को लेकर परेशान थे भय्यू महाराज, पर सुसाइड नोट में जिक्र नहीं