नई दिल्ली : फेसबुक स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टेंट चैट व्हाट्सएप्प का उपयोग वो सभी लोग कर रहे है जिनके पास स्मार्टफोन है. चैट के लिए सबसे ज्यादा उपयोग भी इसी एप्लीकेशन का किया जाता है . ऐसे जब यह व्हाट्सएप्प आपकी एक अलग सोशल पहचान को दिखता है तो सभी लोग चाहते है की उनका प्रोफाइल फोटो सबसे शानदार हो. प्रोफाइल फोटो में अक्सर यूजर्स सिर्फ एक ही इमेज लगा पाते है, लेकिन क्या आप जानते हैं उसी इमेज में कई फोटो लगाकर मल्टी फोटो तैयार की जा सकती है.
आपको हैरान होने की जरुरत नहीं है की इतना शानदार फीचर के बारे में आपको नहीं पता. आपको इसलिए नहीं पता क्योंकि की यह फीचर व्हाट्सएप्प पर नहीं है. यह थर्ड पार्टी की मदद के से सम्भव है. फोटो फ्री एंड्रॉइड ऐप से वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो तैयार की जा सकती है.
अगर आप ऑनलाइन फोटो एडिट करना चाहते है तो ऑनलाइन फोटो एडिटिंग के लिए फोटोर, पिक्सर के साथ कई सॉफ्टवेयर मौजूद है. इसके साथ ही यह काम फोट शॉप पर भी किया जा सकता है. इन सब के बाद में तैयार फोटो को अपने स्मार्टफोन में सेव करके या web.whatsapp पर जाकर वॉट्सऐप की प्रोफाइल बदल सकते हैं.