मस्से होने का मुख्य कारण पेपीलोमा वायरस है. यह शरीर पर बहुत ही भद्दे नज़र आते हैं और कई बार आप इनसे छुटकारा भी पाना चाहते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ घर के उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप इन्हें हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं.
* चंगोरी के पत्ते एंटी फंगल, एंटी माइक्रोबियल और हील करने वाले होते हैं. कई बीमारियों को भगाने में ये पत्ते काम आते हैं.
* नागरबेल के पत्ते के डंठल का रस मस्से पर लगाने से मस्से झड़ जाते हैं.
* कच्चे आलू से मस्से हट जाते हैं. आलू काटकर मस्सों प रगड़ें. इसी तरह केले के छिलके असरदार हैं.
* केले के छिलके को अंदर की तरफ से मस्से पर रखें. कुछ देर के लिए रखे रहें. किसी कपड़े से उस जगह को लपेट सकते हैं, ताकि छिलका हटे नहीं.
* पिसा हुआ लहसुन लगाने से भी मस्से हट जाते हैं.
* बरगद के पेड़ के पत्ते मस्से दूर करने में कारगर हैं. इसके पत्तों का रस लगाएं. मस्से झड़ जाएंगे.
* अरंडी का तेल भी मस्से हटाने में कारगर है. इसे लगाने से मस्से नरम पड़ जाते हैं और झड़ जाते हैं.
बिना दवाई और सर्जरी के भी कर सकती हैं गर्भपात, नहीं होगा कोई नुकसान