टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ती जा रही है कि आये दिन कुछ ना कुछ नया आता ही जा रहा है. इसी के चलते आजकल युवा भी कुछ नया सिखने से पीछे नहीं हटे है. आज हम आपको बताने वाले है एंड्राइड फ़ोन की स्क्रीन मल्टी विंडो स्क्रीन को जोड़ सकते है. यह बिलकुल आपके कंप्यूटर की तरह होगा यूजर फ़ोन की एक स्क्रीन पर 4 स्क्रीन को उपयोग में ले पायेगा. इसके अलावा आप अपने हिसाब से एक स्क्रीन पार व्हाट्सप्प, फेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्सप्प को उपयोग में ले सकेंगे. इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
-सबसे से पहले अपने गूगल play Store पर जाकर फ्लोटिंग एप्प को डाउनलोड करना होगा.
-इसको इनस्टॉल करने के बाद आपके सामने कई सारे पेज ओपन हो जाएगी. इसके बाद पेज को स्कीप करते हुए, जो प्रो वाले पेज को क्लोज कर दे.
-आपके सामने एप्प का यूजर इंटरफ़ेस ओपन होगा. इससे बाहर आ जाये, अब आप देखेंगे की फ़ोन के होम स्क्रीन के टॉप पर एप्प का आइकन आ जायेगा.
-इसके बाद आइकन पर टेप करे और एक विंडो ओपन होगी. जिससे आप कुछ भी ओपन कर सकते है.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
कैसे बना Google Search app और भी ज्यादा स्मार्ट, जानिए !
Microsoft का विंडोज 10 प्रो वर्जन जल्द होगा पेश, जानें खूबियां
मोबाइल अनुकूलित साइट्स टक्कर देंगी, मोबाइल एप्स को
Paytm Mall Independence Day सेल पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट