देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता में अपनी बीवी को तीन तलाक देकर छोड़ने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ उसकी बीवी ने नवम्बर माह में मामला दर्ज कराया था. जानकारी के अनुसार ग्राम बड़ोधि थाना सितारगंज निवासी नाजिर अहमद ने वर्ष 2016 में अपनी बेटी रबीना का निकाह ग्राम दिउड़ी थाना नानकमत्ता निवासी अतीक अहमद पुत्र वसीर अहमद के साथ कराया था.
पत्नियों की अदला-बदली कर सुहागरात मनाना चाहते थे पति लेकिन...
अक्टूबर 2018 में अतीक ने तीन तलाक कहकर रबीना को तलाक़ दे दिया, ये तो रुबीना ने सह लिया, इसके बाद जब अतीक रबीना को हलाला करने के लिए मजबूर करने लगा तो 22 नवम्बर 2018 को रबीना ने नानकमत्ता थाने में उसके खिलाफ शिकायत लिखवाई. अतीक की तलाश में जुटी नानकमत्ता पुलिस ने आज गुरुवार दोपहर अतीक को गिरफ्तार कर ही लिया.
बच्ची को टॉयलेट जाते देख हवसी दरिंदा बना स्कूल का चपरासी और...
फिलहाल पुलिस अतीक को जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने अतीक के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है. तीन तलाक के मामले में जिले में ये पहली गिरफ्तारी है. आपको बता दें कि मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक़ पर अध्यादेश लाने के बाद से इस मामले को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है, साथ ही मुस्लिम महिलाऐं भी इस अपराध के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रही है.
खबरें और भी:-
जोश में आकर भाभी ने देवर को बिस्तर पर दिया धक्का, संबंध बनाने शुरु ही किए थे कि..
रात को देवर के कमरे में आई भाभी और कहा- 'तुम मुझे संतुष्ट करो तुम्हारे भैया से नहीं हो रहा...'
देवर-भाभी कमरे में रचा रहे थे रासलीला, पहुँच गया पति और...