सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इस बार दीवाली पर दिल्ली और आसपास के इलाके में पटाखे बेचने पर बैन लगा दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला एक याचिका की सुनवाई में सुनाया था. जिसके बाद से इस पर बयानबाजी चलती ही जा रही है, त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय पटाखों से होने वाले शोर की, मस्जिद की अजान की आवाज से तुलना कर विवादों में आ गए है.
उल्लेखनीय है कि गवर्नर तथागत रॉय ने अपने एक बयान में कहा कि दिवाली पर इस बात पर विवाद होने लगता है कि पटाखों से वायु प्रदूषण होता है जबकि वे तो साल में कुछ ही दिन फोड़े जाते हैं, लेकिन सुबह 4.30 पर लाउड स्पीकर से होने वाली अजान पर कोई बहस नहीं होती. इससे पहले भी रॉय ने ट्वीट के माध्यम से टिप्पणी कि थी जिसमे उन्होंने लिखा है कि अजान पर 'सेक्यूलर' लोगों का न बोलना उनको उलझन में डालता है, उन्होंने यह भी लिखा कि कुरान या फिर हदीस में लाउडस्पीकर का कोई जिक्र नहीं है.
बता दे कि रॉय ने सुप्रीम कोर्ट के पटाखे बेन के फैसले और पश्चिम बंगाल सरकार के पटाखे फोड़ने का वक्त निर्धारित करने के फैसले को लेकर विरोध जताया है, इसके आलावा भी रॉय रोहिंग्या मुसलमानों के भारत में आने को लेकर विवादों में रहे थे.
त्रिपुरा के राज्यपाल ने किया विवादास्पद ट्वीट
प्रतिबंध के बाद भी बिक रहे पटाखे, कारोबारी दे रहे होम डिलिवरी सर्विस