अगरतला: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में कोहराम मचा हुआ है. इस बीच त्रिपुरा राजवंश के वंशज प्रद्योत किशोर माणिक्य ने कथित घुसपैठियों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं. इसमें कुछ लोग खेतों के रास्ते भारत आते नज़र आ रहे हैं. माणिक्य का दावा है कि ये लोग बांग्लादेशी हैं जो इंडो-बांग्लादेश सीमा पार करके त्रिपुरा में घुसपैठ कर रहे हैं.
प्रद्योत ने सर्वोच्च न्यायालय में नागरिकता कानून के खिलाफ याचिका दाखिल कर रखी है. उनका कहना है कि ये संशोधन संविधान के विरुद्ध है. प्रद्योत ने मांग की है कि इस कानून को समाप्त किया जाए या फिर इसे त्रिपुरा सहित पूरे नार्थ ईस्ट पर लागू न किया जाए. बता दें कि रानी कंचना देवी ने 9 सितंबर 1949 में त्रिपुरा विलय के समझौते पर दस्तखत किए थे. इसी के बाद से त्रिपुरा भारत संघ का हिस्सा है.
अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से माणिक्य ने कहा कि, "पूरे देश में CAA के विरुद्ध आवाज उठ रही हैं. वीडियो में देख लीजिए कि कितनी आसानी से लोग भारत में प्रवेश कर रहे हैं. ये लोग बांग्लादेशी हैं लेकिन जो सीमा पार करके भारत की बॉर्डर में प्रवेश कर रहे हैं. ये त्रिपुरा के सिमना के दलदली गांव की घटना है." साथ ही प्रद्योत ने पूछा है कि आपको लगता है कि ILP इन्हें रोक पाएगा?
Hello India,this is how porous our borders are.These Bangladeshi's are crossing over. Location Tripura,Simna, India at Daldali village. Do you think your ILP will stop them?
— Pradyot_Tripura (@PradyotManikya) December 27, 2019
26th Dec:5 p.m.
The lang,dress,features does not distinguish if they belong to 1 religion or another. pic.twitter.com/g8oUqASPR9
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को फिर बुलाया गया, अमिताभ बच्चन को उपराष्ट्रपति देंगे पुरस्कार