नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद गंभीर है। पूरा देश उनकी बेहतर स्वास्थ की कामना कर रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे मैसेज भी वायरल हो रहे है जिनमे अटल जी की मौत तक की भी बात कही जा रही है। लेकिन इन सब से अलग त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने अति जल्दबाजी में अटल जी को श्रद्धांजलि ही दे दी।
दरअसल रॉय ने कल ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख जता दिया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राजनीति के चमकते सितारे रहे, विनम्र अटल बिहार वाजपेयी का निधन हो गया. ओम शांति.' उनका ये ट्वीट सामने आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि अपनी गलती का एहसास होने के बाद रॉय ने दूसरा ट्वीट कर माफ़ी माँग ली है।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी कुछ समय से गंभीर बिमारियों से जूझ रहे है और उन्हें कल शाम से वेंटिलेटर पर रखा गया है। वे दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती है।
ख़बरें और भी
अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत और बिगड़ी, अस्पताल के बहार कड़ी सुरक्षा
भाजपा नेता रहते कांग्रेसी नेताओं के प्रशंसक रहे अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी : जारी होगा एक और बुलेटिन, बीजेपी नेता पार्टी मुख्यालय के लिए निकले