दुनिया की जानी मानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph 23 अगस्त, 2019 को नेक्स्ट जनरेशन Daytona को पेश करने वाली है. इस खास मॉडल का प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर नहीं होगा और इस बाइक की सिर्फ 765 यूनिट्स Daytona Moto2 765 ही तैयार की जाएंगी. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
इन स्कूटर की तुलना में Honda Activa ने हासिल की जबदस्त सेल्स
अगर बात करें इंजन की पावर की तो इस बाइक में एक नया मोटो 2-ड्राइव्ड 765 इंजन दिया जाएगा जो कि डेटोना में अधिकतम टार्क और पावर जनरेट करेगा. जैसे मोटो 2 बाइक का इंजन 140 एचपी से ज्यादा पावर जनरेट करता है तो यह मॉडल 130 एचपी तक पावर जनरेट करेगा.
भारत में Honda Forza 300 हो सकती है पेश, जानिए अन्य खासियत
अपने बयान में ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता ने कहा है कि नई Daytona जल्द ही आने वाली है और जल्द ही क मोटो 2 फैक्टरी का सड़क पर राइड करने का मौका मिल सकता है. माना जा रहा है कि डेटोना भी ट्रैक-फोक्स्ड सस्पेंशन, ब्रेक, टायर और इलेक्ट्रॉनिक्स से लैस हो सकती है. दो Daytona Moto2 765 लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिलों को सिल्वरस्टोन रेस वीकेंड में एक परेड लेप में दिखाया जाएगा, जहां पर दो पूर्व मोटरसाइकिल विश्व चैंपियन ने राइड की है.ट्रायंफ की फ्लैगशिप एडवेंचर बाइक Triumph Tiger 1200 में काफी पसंद की जाती है. इंजन और पावर की बात की जाए तो ट्रांयफ टाइगर 1200 में 1,215 सीसी का इन-लाइन 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 9,350 आरपीएम पर 141 पीएस की पावर और 7,600 आरपीएम पर 122 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस यह बाइक काफी शानदार है.
Movie Review : 'मेन्टल' ही है 'जजमेंटल है क्या ' की कहानी, कंगना-राजकुमार ने फिर जीता दिल
Benelli, Hyosung बाइक की इस दिन होगी नीलामी
Ducati Diavel 1260 : ग्राहकों के लिए होगी दमदार बाइक, जानिए अन्य फीचर