दो पहियां वाहन निर्माता कंपनी ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल 2017 के जून-जुलाई में भारतीय सड़कों पर अपनी शानदार बाइक पेश करेगीं। यह एस वर्जन की तरह एंट्री लेवल की सुपर बाइक है। इसके साथ ही कंपनी आर और आरएस वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। आइए जाने इसकी खूबियां-
1.ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल का इंजन 111 बीएचपी पावर पैदा करने में सक्षम है।
2.आर और आरएस वर्जन में क्रमश 116 बीएचपी और 121 बीएचपी की की पावर पैदा करने वाला इंजन होगा।
3.इन सभी बाईक में राइडिंग मोडस, जैसे ऑप्शन होंगे।
4.ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, टीएफटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे ऑप्शन और एलईडी हेडलैंप्स होंगे।
5.ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल की एक्स-शोरूम कीमत फिलहाल 7.91 लाख रुपए है।
6.एस वेरिएंट का अपग्रेडिंग वर्जन 9.5 लाख रुपए में मिल सकता है। आरएस वर्जन 12.5 लाख रुपए में मिलेगा।
7.यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगी।
बाइक पर बैठे है बच्चे तो कभी ना भूले ये बातें
जगुआर लैंड रोवर की 10 नई कारें जल्द भारत में देंगी दस्तक
अब टैक्सी यात्रियों को अपनी सेवा देंगी ये शानदार कार