देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के वैश्य समाज के कार्यक्रम 'एक संवाद' में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसी एक वर्ग की नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों की पार्टी है, यही वजह है, कि देश में कई राज्यों में भाजपा की सरकार बनी हुई है.
नोएडा: जेवर एयरपोर्ट के लिए सारी कागजी कार्यवाही पूरी, जल्द किया जाएगा शिलान्यास
सीएम रावत ने अपने प्रचारक जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि जब वह घर से निकलते थे तो सभी लोगों को कहते थे कि भाजपा के सदस्य बनें थे, दरअसल, भाजपा सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है, इसीलिए इसकी लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती गई और लोगों का विश्वास जीतकर आज यह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है.
आज सरकार ने इतने कम किये पेट्रोल-डीजल के भाव
मुख्यमंत्री ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ बिताए गए पुराने दिनों के अनुभव साझा करते हुए कहा कि अमित शाह की
कार्यक्षमता से वे काफी प्रभावित हैं, देहरादून में पार्टी की विकास यात्रा की चर्चा करते हुए उन्होंने हरबंस कपूर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनके जैसे वरिष्ठ नेता पिछले 35 सालों से विधायक हैं और निरंतर पार्टी और जनता की सेवा में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री सभा को महापौर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा, भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, नरेश बंसल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी सभा में सम्बोधन दिए.
खबरें और भी:-
एक साथ 70 देशों के प्रमुखों और उच्चाधिकारियों ने किया ताज का दीदार
महंगाई की मार : 4 महीने के उच्चतम स्तर पंहुचा थोक महंगाई दर
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान इन बातों का ध्यान रख नुकसान से बचे