रोमांचक टाईब्रेक में त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स ने अपने नाम किया टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग का खिताब

रोमांचक टाईब्रेक में त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स ने अपने नाम किया टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग का खिताब
Share:

त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स  टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग 2023 की विजेता भी बन चुकी है। जब GCL के लीग चरण के आखिरी दिन रोमांचक परिणामों के मध्य  जब सबसे आगे चल रही गंगाज ग्रांड मास्टर्स और SG अल्पाइन वारियार्स बाहर हुई तो देखने वालों नें नहीं सोचा था की उन्हे फाइनल में त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स और मुंबा मास्टर्स के मध्य एक अति रोमांचक और धड़कने बढ़ाने वाला मुक़ाबला देखने के लिए मिलने वाला है ।

फाइनल में दोनों टीमों  के मध्य दो रैपिड मैच होने थे , पहले मुक़ाबले में टॉस जीतकर त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स ( टीसीके ) नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए कप्तान लेवोन अरोनियन और तीसरे बोर्ड पर वे यी की जीत के चलते 9-7 के अंतर से अपग्राड मुंबा मास्टर्स ( यूएमएम ) को मात दे दी है , मुंबा मास्टर्स की ओर से सिंदारोव जावोखिर जीतने वाले अकेले खिलाड़ी ही थे ।

बता दें कि दूसरे मैच में करो या  मरो की स्थिति में मुंबा मास्टर्स नें सफ़ेद मोहरो से अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक , हरिका द्रोणावल्ली और सिंदारोव जावोखिर की जीत के दम पर 12-3 की बड़ी जीत दर्ज कर मैच स्कोर 1-1 कर डाला है ।

जिसके उपरांत शुरू हुए टाईब्रेक का दौर इसमें सबसे पहले दोनों टीमों को रैपिड की जगह ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले खेलेने थे , इस बार पहले मुंबा मास्टर्स नें विदित , हरिका और सिंदारोव के दम पर 14-5 की बड़ी जीत दर्ज की पर दूसरे मैच में टीसीके नें यू यांगयी , वे यी और लागनों काटेरयना के दम पर 13-7 की जीत दर्ज करते हुए स्कोर 2-2 भी कर डाला है।

टाईब्रेक के अगले सिलसिले में अब टीम के चुने हुए एक खिलाड़ी को आपस में मैच खेलना चाह रही थे , इस कड़ी में सबसे पहले बोर्ड 5 पर हरिका द्रोणावल्ली ओर सारा कदम , फिर बोर्ड 2 पर अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और यू यांगयी और फिर बोर्ड 4 पर कोनेरु हम्पी और लागनों काटेरयना के मध्य  बाजी ड्रॉ रही और फिर बारी आई छठे बोर्ड पर युवा सिंदारोव जावोखिर और जोनास जेरे के मध्य थी, बड़ी बात यह की इससे पहले सिंदारोव जोनास को निरंतर चार मुक़ाबले हरा चुके थे ऐसे में मुंबा मास्टर्स की जीत तय दिखाई दे रही थी पर यहाँ ड्रॉ लग रही बाजी को जीतने के प्रयास में सिंदारोव अपनी मात करा बैठे और इस जीत के साथ जोनास नें त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग2023 की विजेता बना लिया। अल्पाइन वारीयर्स के आर प्रज्ञानन्दा और बालन अल्सकन नाइट्स की तान ज़्होंगाई को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुष्कार से सम्मानित भी किया।

इस बार दुबई में खेली गयी इस लीग को विश्व शतरंज संघ और टेक महिंद्रा नें मिलकर आयोजित किया गया था ,6 टीमों नें इसमें हिस्सा  लिया जिसे विभिन्न कंपनियों ने खरीद लिया था , पहली बार इस लीग के माध्यम से शतरंज को 150 देशो में प्रसारित भी कर दिया गया , इंडिया में इसे जियो सिनेमा नें तो भारत से बाहर इसके अधिकार स्पोर्ट्स 18 नें हासिल किए थे।  

वेस्टइंडीज में विराट का रास्ता देख रहे हैं कई रिकार्ड्स, सचिन-शास्त्री से निकल जाएंगे आगे

डिविलियर्स को बेहद कठिन लगते थे ये तीन गेंदबाज़, एक भारतीय बॉलर का भी नाम शामिल

IPL 2024 में खेलना चाहता है ये पाकिस्तानी गेंदबाज़, लेकिन पाकिस्तानियों को तो अनुमति नहीं ? इसलिए बनाया एक प्लान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -