इटली के मिलान शहर में आयोजित EICMA शो में लगातार एक के बाद एक कई वाहन पेश हो रहे हैं. वहीं अब पॉपुलर इटेलियन टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बेनेली ने भी TRK 250 एडवेंचर टुअरर को EICMA शो में पेश कर दिया है. खास बात यह है कि
यह एक नई क्वार्टर-लीटर एडवेंचर टुअरर मोटरसाइकिल है जिसमें 249 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन आपको देखने को मिलेगा.
बताया जा रहा है कि यह इंजन 9000 आरपीएम पर 24.5 बीएचपी की पावर और 7500 आरपीएम पर 21 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बेनेली TRK 250 में कंपनी द्वारा स्टील ट्यूब फ्रेम का इस्तेमाल किया है. वहीं इसके सस्पेंशन ड्यूटीज को देखें तो इस बाइक में सामने की तरफ 41 एमएम का अपसाइड-डाउन फॉर्क और रियर में 51 एमएम का ट्रैवल, ऑस्किलैटिंग स्विंगार्म के साथ सेंट्रल शॉक एब्जॉर्ब को शामिल किया गया हैं.
गाड़ी में ब्रेकिंग के लिए 280 एमएम का सिंगल फ्लोटिंग डिस्क और सामने की तरफ इसमें 4-पिस्टन कैपिलर और रियर में 240 एमएम का डिस्क के साथ सिंगल-पिस्टन कैपिलर मौजूद है. जानकारी मिली है कि बेनेली अपनी इस बाइक को वैश्विक स्तर पर नई टीआरके 250 का प्रोडक्शन वर्जन 2019 तक लॉन्च करने वाली है. हालांकि भारतीय बाजार में इसके आने को लेकर फ़िलहाल किसी भी प्रकार की कोई ख़बर नहीं है. ना ही इसकी कीमत की कोई जानकारी मिल सकी है.
EIMCA 2018 : 2019 में दस्तक देंगी यह गाड़ी, लेकिन 2018 में हो गया सबसे बड़ा खुलासा
रॉयल एनफील्ड ने मचाया तहलका, आपने कभी नही देखी होगी ऐसी बाइक
नए फीचर्स के साथ बाजार में आई Horex 2019 VR6 Raw, कीमत जान उड़ जाएंगे तोते...
honda asian journey 2018 का कारवां शुरू
हिन्दुस्तानी सडकों पर फिर दौड़ेंगी Jawa Motorcycles, जानिए कब होंगी एंट्री